कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरक्षण को हथियार बनाकर गरीबों का हक छीनने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह देश में आरक्षण की व्यवस्था को खत्म करना चाहते हैं। राहुल गांधी ने एक्स पर कहा, “आरक्षण का मतलब है- देश में ग़रीबों, आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों की न्यायपूर्ण भागीदारी। और नरेंद्र मोदी निजीकरण को अस्त्र बना कर आपसे ये हक़ छीन लेना चाहते हैं।”

सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा “आरक्षण का मतलब है – देश में ग़रीबों, आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों की न्यायपूर्ण भागीदारी और नरेंद्र मोदी निजीकरण को अस्त्र बना कर आपसे ये हक छीन लेना चाहते हैं.” बात करें गुजरात की इस रैली की तो आपको बता दें, राहुल गांधी ने इस जनसभा में किसानों के कर्ज का भी मुद्दा उठाया.