Breaking: बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है कि गोविंद कांडा का फतेहाबाद से नामांकन रद्द कर दिया गया है। गोविंद ने बड़े नाटकीय ढंग से नामांकन फॉर्म भरा था उनके फॉर्म भरने पर खुद युवराज सिंह आए थे. मात्र 15 मिनट पहले ही बड़े नाटकीय अंदाज में पर्चा भरा था. यहां तक की नामांकन खुद युवराज सिंह ने एसडीएम को सौंपा था.

चुनाव फार्म भरने का एक मुख्य नियम होता है. नियम है कि जिस दिन नामांकन भरा जाता है, उसी दिन रात 12 बजे तक आवेदक को निर्वाचन अधिकारी के समक्ष आकर शपथ लेनी होती है। मगर बुधवार देर रात 12 बजे तक गोबिंद कांडा शपथ लेने फतेहाबाद नहीं पहुंचे। इसके चलते अब उनका नामांकन रद्द हो गया।

लेकिन खबर है कि उन्होंने इसीलिए फॉर्म भरा था ताकि सुनैना चौटाला का नामांकन रद्द करवा कर गोबिंद कांडा खुद को इनेलो-हलोपा का उम्मीदवार घोषित करवा सके. ऐसे में अब खुद उनका फॉर्म रद्द हो गया है.