BJP: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने चुनाव से पहले बड़ा एक्शन लिया है. भाजपा ने कई बागी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे आठ कार्यकर्ताओं को निष्कासित कर दिया है। इनमें रणजीत सिंह चौटाला का भी नाम शामिल है। सभी को छह साल के लिए पार्टी से निकाला गया है।
इसमें लाडवा से संदीप गर्ग, असंध से जिलेराम शर्मा, गन्नौर से देवेंद्र कादियान, सफीदों से बच्चन सिंह आर्य, रानिया से रणजीत चौटाला, महम से राधा अहलावत, गुरुग्राम से नवीन गोयल व हथीन से केहर सिंह रावत शामिल हैं।