Yogi Adityanath News: महाराष्ट्र के पालघर में CM योगी ने कहा कि जो हमारा दुश्मन हम उसकी पूजा नहीं करेंगे। अगर कोई हमारे लोगों को मारता है तो हम उनकी पूजा नहीं करेंगे बल्कि उन्हें जवाब देंगे, जिसके वे हकदार हैं। आगे कहा कि BJP की सरकार बनने दीजिए POK अगले 6 महीने में हमारा होगा।
हम कांग्रेस और INDIA गठबंधन की तरह नहीं हैं। अगर कोई भारत की ओर नजरें टेढ़ी करके देखता है तो उसकी नजरों को ही बाहर निकाल दिया जाता है।
सीएम योगी ने कहा, “कांग्रेस की सरकार के समय क्या होता था। आतंकवाद होता था। मुंबई में जब विस्फोट हुए तो कांग्रेस क्या कहती थी कि आतंकवादी सीमा पार के हैं।
अरे सीमा पार के हैं तो आपकी मिसाइल कब के लिए हैं। जैसे मोदी जी ने एयर स्ट्राइक करके। सीधे पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकवाद को पूरी तरह तबाह किया। ”
वहीं इसी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि, “कांग्रेस के शासनकाल में गरीब भूख से मरते थे। आज पीएम मोदी 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रहे हैं।
जो लोग प्रशंसा कर रहे हैं मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि पीएम मोदी ने भारत में पाकिस्तान की पूरी आबादी से भी ज्यादा लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है…अगर वे भारत में रहते तो भूख से नहीं मरते और मुफ्त राशन पाते।”