चीन में बवंडर से पांच लोगों की मौत:

27 अप्रैल, 2024 को चीन के पूर्वी प्रांत जियांग्शी में एक शक्तिशाली बवंडर ने भारी तबाही मचाई। इस हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए। बवंडर ने कई घरों, व्यवसायों और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। राहत और बचाव कार्य जारी हैं।

China Floods: भारी बारिश-बाढ़ ने चीन में मचाई तबाही, कई शहर जलमग्न, 14  लोगों की मौत - China Flood 2023 Typhoon Doksuri Heavy rains and floods  wreak havoc in China Fourteen dead

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में भारी बारिश से 22 की मौत:

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई है। इस बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है, जिसमें कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग लापता हैं। सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं।

Deadly floods uproot millions