Lok Sabha Election Results: लोकसभा चुनाव में NDA को मिली जीत के बाद दुनियाभर के नेताओं ने नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। हालांकि इस लिस्ट में पाकिस्तान शामिल नहीं है। पाकिस्तान का कहना है कि हम भारत की चुनावी प्रक्रिया पर टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं।

अब तक शपथ ग्रहण नहीं हुआ। इसलिए अभी बधाई देना ठीक नहीं है। बता दें, कल (9 जून) नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद के तौर पर शपथ लेंगे। लोकसभा चुनाव में एनडीए को एक बार फिर बहुमत मिलने के बाद, भारत के पड़ोसी देश नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, चीन और श्रीलंका से लेकर रूस, अमेरिका और पश्चिमी देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने पीएम मोदी को बधाई दी है। हालांकि, पाकिस्तान ने अभी तक बधाई नहीं दी है।

वहीं, दूसरी तरफ 2018 में जब इमरान खान की पार्टी पीटीआई सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, तो प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले ही बधाई दी थी। इसी साल की शुरुआत में, शहबाज शरीफ के दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर भी पीएम मोदी ने बधाई संदेश भेजा था।