PM Modi: 19 अप्रैल से शुरू हुआ सियासत का महासंग्राम अंतिम पड़ाव में है। इस संग्राम में एक पक्ष के सबसे बड़े योद्धा यानी PM मोदी अंतिम चरण की वोटिंग से पहले सारी सियासी तिकड़म और चुनावी चकल्लस से दूर हो गए हैं।
PM मोदी आज शाम से तमिलनाडु के कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक पर स्थित ध्यान मंडपम में करीब 2 दिन (1 जून की दोपहर तक) ध्यान करेंगे। विवेकानंद रॉक वही शिला है, जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान लगाया था।
बता दें कि विवेकानंद रॉक मेमोरियल भारत के सबसे दक्षिणी सिरे कन्याकुमारी में एक स्मारक है, जो समंदर के तट से लगभग 500 मीटर दूर स्थित दो चट्टानों में से एक पर स्थित है।
सुकून देने वाली समंदर की हवाएं और नाचती लहरों के बीच ये चट्टान बेहद खूबसूरत और रहस्यमय है। यह भारत के महान संत स्वामी विवेकानन्द को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने इस भूमि की आध्यात्मिक प्रतिभा को दुनिया तक पहुंचाया