हरियाणा में मार्केट फीस और एडवांस टैक्स को लेकर आढ़तियों की नाराजगी बढ़ती जा रही है।

शनिवार, 10 फरवरी 2024 से प्रदेशभर की सब्जी मंडियों में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गई है।

इस हड़ताल का असर दिल्ली और अन्य प्रदेशों में भी दिखेगा।

हड़ताल के पहले दिन सब्जी की किल्लत तो नहीं है, लेकिन दामों में बढ़ोतरी की आशंका है।

आढ़तियों का कहना है कि सरकार ने उनकी दो मांगों को पूरा नहीं किया है:

  • मार्केट फीस पूरी तरह से माफ की जाए
  • एडवांस टैक्स की व्यवस्था वापस ली जाए

सरकार ने मार्केट फीस कम करने का आश्वासन दिया था, लेकिन आढ़ती पूरी तरह से माफी चाहते हैं।