HKRN: सरकार ने HKRN को लेकर फैसला लिया है. सैनी सरकार ने HKRN के तहत काम करने वाले 1 लाख 20 हजार से ज्यादा कर्मचारियों के मासिक वेतन में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है.
खबरें है कि सैनी सरकार ने कर्मचारियों का बेसिक वेतन 19 हजार 900 रुपये से लेकर 24 हजार 100 रुपये के बीच तय़ कर दिया है। सरकार इसे वित्त विभाग की मंजूरी के बाद नए रेट का नोटिफिकेशन जारी कर देगी.
सरकार इस बढ़े हुए वेतन को पहली जुलाई से लागू करेगी. यानी इन कर्मचारियों को जुलाई-अगस्त का एरियर प्रदेश सरकार की ओर से दिया जाएगा।
इसके लिए निगम की ओर से सभी प्रशासनिक सचिव, विभागाध्यक्ष, मंडलायुक्त, निगम व बोर्डों के एमडी, यूनिवर्सिटी के कुलपति और जिला उपायुक्तों को आदेश भी जारी कर दिया है।