राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश में अपने तीसरे दिन गुना पहुंच गई है। राहुल गांधी ने आज सुबह ग्वालियर के मोहना से यात्रा शुरू की और शिवपुरी होते हुए गुना पहुंचे। गुना में राहुल गांधी ने खुली जीप में रोड शो किया।

शिवपुरी में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा: शिवपुरी में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने देश में नौकरियां खत्म कर दी हैं। उन्होंने कहा कि पहले एससी, एसटी, आदिवासी और गरीब जनरल कास्ट के लिए पब्लिक सेक्टर में एचईएल, बीएचईएल जैसी जगह नौकरियां मिलती थीं, लेकिन मोदी सरकार ने ये सब खत्म कर दीं।

 गुना पहुंचने पर राहुल गांधी ने खुली जीप में रोड शो किया। रोड शो के दौरान लोगों ने राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया।

 राहुल गांधी गुना में एक सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद राघौगढ़ में लंच होगा। लंच के बाद राहुल ब्यावरा के भाटखेड़ी में किसानों से संवाद करेंगे।

यह यात्रा 23 सितंबर से शुरू हुई थी और 150 दिनों तक चलेगी। यह यात्रा कन्याकुमारी से शुरू होकर कश्मीर तक जाएगी।