PM Modi News: UP के जौनपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा, ‘हमारा रास्ता संतुष्टीकरण का है। हर किसी को संतुष्ट करना और संतोष देना। वहीं, दूसरी तरफ सपा हो, कांग्रेस हो या घमंडिया गठबंधन हो उनका मॉडल तुष्टीकरण है।
#WATCH | Speaking at his public meeting in UP’s Jaunpur, PM Narendra Modi says, “In this election, the country has 2 models before it – on one side it’s we- Modi, BJP, NDA whose path is ‘santushtikaran’; on the other side be it SP, Congress or ‘ghamandiya’ alliance, their path is… pic.twitter.com/ZukmVPN2i9
— ANI (@ANI) May 16, 2024
पिछले 10 सालों में पूर्वांचल की तस्वीर बदली है। अब गरीब मां के बेटे डॉक्टर बन रहे हैं। दमदार सरकार का काम अयोध्या और काशी में दिख रहा है। 4 जून को पिछले सभी रिकॉर्ड टूटेंगे।’