PM Modi News: UP के जौनपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा, ‘हमारा रास्ता संतुष्टीकरण का है। हर किसी को संतुष्ट करना और संतोष देना। वहीं, दूसरी तरफ सपा हो, कांग्रेस हो या घमंडिया गठबंधन हो उनका मॉडल तुष्टीकरण है।

पिछले 10 सालों में पूर्वांचल की तस्वीर बदली है। अब गरीब मां के बेटे डॉक्टर बन रहे हैं। दमदार सरकार का काम अयोध्या और काशी में दिख रहा है। 4 जून को पिछले सभी रिकॉर्ड टूटेंगे।’