हरियाणा के गुरुग्राम में न्यू ईयर के स्वागत पर जहां जमकर जश्न मनाया गया, वहीं कुछ युवकों ने नियम-कानून भी तोड़ डाले। हालांकि सड़क पर अलर्ट पुलिस ने सख्ती से सबको संभाला।

न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर गुरुग्राम में लोगों ने जमकर जश्न मनाया। शहर के विभिन्न स्थानों पर लोगों ने आतिशबाजी की और संगीत का आनंद लिया। हालांकि कुछ युवकों ने इस दौरान नियम-कानून भी तोड़े।

एक युवक कार के सनरूफ से बाहर खड़े होकर जय श्रीराम के जयकारे लगाता दिखा। हालांकि तुरंत पुलिस वहां पहुंची और युवक को कार के अंदर बिठाकर वहां से रवाना कर दिया।

इसी तरह दूसरा युवक गाड़ी के बोनट पर बैठकर जाता दिखा। वहीं एक जगह एक्सीडेंट के बाद दो पक्ष आपस में भिड़ते नजर आए। मौके पर पुलिस भी उन्हें रोकती रही लेकिन वह एक-दूसरे से मारपीट करते रहे। हालांकि बाद में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

गुरुग्राम में एमजी रोड पर ज्यादा हुड़दंग दिखा। जिसके चलते युवकों को रोकने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।

पुलिस ने बताया कि न्यू ईयर के जश्न पर नजर रखने के लिए शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। नियम-कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।