भिवानी के लोहारू में अंतरजातीय विवाहित युवती की हत्या का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान तोशाम क्षेत्र के गांव बागनवाला निवासी प्रवीण (25) के रूप में हुई है। आरोपी पति लोकेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, प्रवीण और लोहारू निवासी लोकेश की लोहारू पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही दोस्ती हुई थी। पढ़ाई के दौरान ही दोनों के बीच प्यार हो गया। लेकिन दोनों के परिवारों के बीच जातिगत भेदभाव के कारण दोनों के प्रेम को मंजूरी नहीं मिली। इसके बाद दोनों ने परिवारों के खिलाफ जाकर 2 मई 2023 को शादी कर ली।

शादी के बाद दोनों ढिगावा मंडी में बाढड़ा रोड पर बने किराए के मकान में रहने लगे। सोमवार की रात को दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद लोकेश ने तवा से पत्नी प्रवीण के सिर में कई वार किए। जिससे प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद लोकेश रात भर वहीं पत्नी के शव के पास ही बैठा रहा। मंगलवार सुबह उसने खुद ही फोन कर डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया। पुलिस ने मृतका के फोन को भी कब्जे में लिया है।

प्रवीण के पिता वजीर सिंह ने बताया कि लोकेश बेटी को फोन पर परिजनों से बात नहीं करने देता था। वहीं बेटी ने पहले ही जान का खतरा जता दिया था।

पुलिस ने मृतक प्रवीण के पिता वजीर सिंह की शिकायत पर आरोपी पति लोकेश सहित ससुराल पक्ष के नौ लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी पति लोकेश ने शादी के बाद से ही प्रवीण को दहेज के लिए परेशान कर रहा था। सोमवार की रात को भी दोनों के बीच दहेज को लेकर कहासुनी हुई थी। जिस पर आरोपी ने पत्नी की हत्या कर दी।