नई दिल्ली, 5 नवंबर 2023: तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने रविवार को एथिक्स कमेटी के चेयरमैन के खिलाफ तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि एथिक्स कमेटी के चेयरमैन बेहूदा और बेशर्म हैं। उन्होंने कहा कि मेरे जूते गिनने के बजाय उन्हें अडाणी पर 13000 करोड़ के कोयला घोटाले में FIR दर्ज करनी चाहिए।
महुआ मोइत्रा ने कहा कि एथिक्स कमेटी के चेयरमैन ने उन्हें पत्र लिखकर कहा है कि उनके पास 20 जोड़ी जूते हैं। उन्होंने कहा कि यह पत्र बेहूदा और बेशर्मी का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि एथिक्स कमेटी को ऐसे मामलों पर ध्यान देना चाहिए जो देश के लिए महत्वपूर्ण हैं।
महुआ मोइत्रा ने कहा कि अडाणी पर 13000 करोड़ के कोयला घोटाले में FIR दर्ज करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस घोटाले में अडाणी कंपनी के बड़े अधिकारियों के शामिल होने के सबूत हैं। उन्होंने कहा कि एथिक्स कमेटी को इस मामले पर कार्रवाई करनी चाहिए।
महुआ मोइत्रा के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। विपक्षी दलों ने एथिक्स कमेटी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एथिक्स कमेटी को महुआ मोइत्रा के बयान पर ध्यान नहीं देना चाहिए। उन्हें अडाणी पर 13000 करोड़ के कोयला घोटाले में FIR दर्ज करनी चाहिए।
महुआ मोइत्रा का बयान
महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर कहा, “एथिक्स कमेटी के चेयरमैन बेहूदा और बेशर्म हैं। मेरे जूते गिनने के बजाय उन्हें अडाणी पर 13000 करोड़ के कोयला घोटाले में FIR दर्ज करनी चाहिए।”
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “देश में इतनी बड़ी समस्याएं हैं और एथिक्स कमेटी महुआ मोइत्रा के जूते गिन रही है। ये लोग देश की जनता का अपमान कर रहे हैं।”