Haryana : हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक मां ने अपनी बेटी की हत्या कर दी। वहीं इसके बाद खुद की जीवनलीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया है।

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि महिला ने अपनी बेटी की हत्या और खुदकुशी क्यों की है। यह घटना बुधवार की है। यहां 39 वर्षीय यशोदा नामक महिला किराये के मकान में रहती थी। उसका पति एन प्रताप गुरुग्राम में हुंडई कंपनी में काम करता हैं।

महिला के पास उसकी 13 साल की बेटी वैष्णवी रहती थी, जो कक्षा नौ में पढ़ती थी। बताया जाता है कि कल दोपहर यशोदा ने पहले अपनी बेटी वैष्ण्वी की गला घोटकर हत्या की और बाद में खुद भी फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी।

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। यह सुसाइड नोट कन्नड़ भाषा में लिखा हुआ है। पुलिस ने सुसाइड नोट को महिला के पति से ही पढ़वाया। जिसमें महिला ने बेटी की हत्या और आत्महत्या के लिए उसने किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है।