Hansi News: हांसी में खेत की सिंचाई के दौरान करंट लगने से एक युवा किसान की मौत हो गई। किसान सुमित जब बहुत देर तक घर नहीं लौटा तो परिजन चिंतित होकर खेत में पहुंचे, जहां उन्होंने सुमित को मृत पाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक हॉस्पिटल भेजा। इस हादसे से सुमित के परिवार, खासकर उसकी पत्नी, का रो-रोकर बुरा हाल है। यह दुखद घटना सदर थाना क्षेत्र के गांव सिसाय में हुई।

घटना का विवरण

गांव सिसाय बोलान निवासी सुमित (34) का खेत गांव के पास ही है। वीरवार रात 7:30 बजे सुमित धान की सिंचाई के लिए खेत पर गया था। जानकारी के अनुसार, ट्यूबवेल का तार लगाते समय करंट लगने से उसकी मौत हो गई। जब सुमित काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन खेत पर पहुंचे और देखा कि वह अचेत पड़ा है। परिजन उसे बचाने का प्रयास करते, इससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।

परिजनों का हाल और पुलिस कार्रवाई

सुमित की मौत की खबर मिलते ही उसके परिजन खेत पर पहुंचे और वहां उसका शव देखकर उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक हॉस्पिटल भेज दिया।

परिजनों का बयान

मृतक के बड़े भाई अनूप ने बताया कि सुमित की मौत बिजली का करंट लगने से हुई है। उन्होंने कहा, “रात 7:30 बजे सुमित खेत पर सिंचाई के लिए गया था। जब हमने खेत पर आकर देखा तो वह मृत पड़ा था। सिंचाई के लिए ट्यूबवेल का तार लगा रहे थे, इसी दौरान तार टूटकर खेत में गिरा था।”

सुमित की चार साल पहले शादी हुई थी। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर इफ्तफाकिया कार्रवाई कर शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।