सिरसा में पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग और उप पुलिस अधीक्षक डबवाली जयभगवान के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के विशेष अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चौकी गोल बाजार पुलिस ने साइबर सेल और CCTV फुटेज की मदद से डबवाली में जिंदल अस्पताल में हुई लूट के मामले में आरोपी अमरीक सिंह को गिरफ्तार किया है।
क्या था मामला?
रेणू जिंदल ने शिकायत में बताया कि वह ऊपर आराम कर रही थीं जब चार लड़के उनके अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर उनके स्टाफ अजय से मिलने के बहाने आए। उन्होंने पिस्तौल दिखाकर अजय को एक साइड में किया और रेणू जिंदल के चार सोने के कड़े, एक चेन, एक अंगूठी और बेड के अंदर रखे बैग से करीब 15 लाख रुपये लूट लिए। इसके बाद उन्होंने रेणू और अजय को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया और फरार हो गए।
पुलिस ने CCTV फुटेज और साइबर सेल की मदद से सबूत जुटाए और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। इसके परिणामस्वरूप एक आरोपी, अमरीक सिंह, को गिरफ्तार कर लिया गया है।