Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जब बोए पेड़ बबूल के तो उस पर फल कैसे होते। केजरीवाल पहले टवीट कर ज्ञान बांटते थे, उनकी कथनी और करनी में अंतर है।

वहीं ED के सम्मन पर केजरीवाल के नहीं जाने पर विज ने कहा कि हर नागरिक को कानून का सम्मान करना चाहिए और यह तो टवीट कर दूसरों को ज्ञान बांटते थे कि सीबीआई, पुलिस या ईडी बुलाए, तो उसमें सहयोग कर चाहिए था। मगर, केजरीवाल की कथनी और करनी में अंतर है।

इनके सरकार में आने से पहले और सरकार में आने के बाद बयान बिल्कुल विपरीत है। यह दूसरों को उपदेश देते थे और यदि आप ठीक हो तो जाओ, अपनी बात बताओं, आपको किस बात कर डर है।

अनिल विज ने कहा कि खुद को कानून से ऊपर समझने लगे थे केजरीवाल।ईडी को कभी दीवाली का तो कभी चुनावों के बहाने लगा गुमराह करने के चक्रव्यूह रच रहे थे।