कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक के विधायक भारत भूषण बत्रा के साथ ऑटो में सफर किया। इस दौरान उन्होंने ऑटो ड्राइवर के साथ खूब बाते भी की। जिसका वीडियो दीपेंद्र हुड्डा ने अपने सोशल मीडिया X पर शेयर किया है।
दीपेंद्र हुड्डा ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि रोहतक में अचानक एक ऐसा अनजान साथी मिला जिसकी बातें सुन कर अपनों के लिए काम करते जाने का संकल्प और दृढ़ हो गया।
पोस्ट में लिखा है कि सावन नाम के इस प्यारे भाई ने मेरी गाड़ी हाथ देकर रुकवाई और बोला जहां जाना है, मेरे ऑटो में चलिए। इस निःस्वार्थ प्रेम ने मुझे भावुक कर दिया, सही मायने में ऐसे भाई ही मेरी असली कमाई हैं।
रोहतक में अचानक एक ऐसा अनजान साथी मिला जिसकी बातें सुन कर अपनों के लिए काम करते जाने का संकल्प और दृढ़ हो गया।
सावन नाम के इस प्यारे भाई ने मेरी गाड़ी हाथ देकर रुकवाई और बोला जहां जाना है मेरे ऑटो में चलिए।
इस निःस्वार्थ प्रेम ने मुझे भावुक कर दिया, सही मायने में ऐसे भाई ही… pic.twitter.com/JTSh0GlR3m
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) March 7, 2024
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक में अपनी कार में जा रहे थे। रोड पर एक ऑटो ड्राइवर सावन ने अचानक से हाथ देकर दीपेंद्र की गाड़ी को रुकवा लिया। इसके बाद सावन ने दीपेंद्र को अपने ऑटो में चलने के लिए कहा।
इसके बाद दीपेंद्र हुड्डा रोहतक के विधायक व अन्य साथियों के साथ ऑटो में सवार हुए और सावन से बात करते हुए यात्रा का आनंद लिया। इस दौरान ऑटो ड्राइवर भी खुश दिखे और दीपेंद्र से खुलकर बातचीत की।