20 फरवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र में कांग्रेस सरकार को घेरेगी। बेरोजगारी, अपराध, घोटालों पर अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा। विधायकों की जिम्मेदारी तय, मुद्दों को उठाने की रणनीति बनेगी।

आज चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। बजट सत्र के दौरान सरकार को घेरने की रणनीति बनेगी। कौन विधायक सदन में क्या मुद्दा उठाएगा, इस पर चर्चा होगी।

बेरोजगारी, कौशल रोजगार निगम की गड़बड़ियां, युवाओं को इजराइल में भेजना। भर्ती घोटाले, अग्निपथ योजना, बढ़ता नशा, एससी-बीसी बच्चों का वजीफा बंद। शिक्षा का गिरता स्तर, किसानों की स्थिति, मौसम की मार, बाढ़ का मुआवजा। परिवार पहचान पत्र की गड़बड़ियां, सड़कों की खस्ता हालत, अल्पसंख्यकों के मुद्दे।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान:

आने वाले बजट से जनता को कोई उम्मीद नहीं। सरकार ने प्रदेश पर कर्जा बढ़ाने के अलावा कोई कार्य नहीं किया। भर्ती घोटालों और कानून व्यवस्था पर सरकार को सवाल उठाए।

विधायकों की जिम्मेदारी तय होगी। सदन में स्थगन व ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए जाएंगे।

कांग्रेस ने पहले ही सहकारिता, आयुष्मान, खनन और FPO घोटालों को उठाने का फैसला किया है। सरकार से जवाब मांगने की तैयारी है।