BJP Meeting: हरियाणा विधानसभा चुनाव की टिकटों को लेकर आज हरियाणा बीजेपी की अहम बैठक होने जा रही है. भाजपा की इस बैठक को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा.
जहां इस मीटिंग में हरियाणा बीजेपी विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री नायब सैनी समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे. साथ ही इस बैठक में हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, चुनाव सह प्रभारी विप्लव देव, प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया भी हिस्सा लेंगे.
असल में भाजपा की जो 55 सीटें फाइनल हुई है उनमें से कुछ सीटों को लेकर दोबारा चर्चा करने के लिए इस बैठक को बुलाया गया है.
जानकारी निकल कर सामने ये भी आ रही है कि इस मीटिंग में बाकी बची 35 सीटों पर भी चर्चा संभव है. साथ ही इस बैठक के बाद भाजपा की आज पहली सूची आने की संभावना है.