JJP: पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने निशाना सीएम पर निशाना साधा है. दुष्यंत ने कहा है कि ‘कटी पतंग’ हो गए हैं मुख्यमंत्री नायब सिंह, ‘करनाल, लाडवा या नारायणगढ़, पता नहीं कहां लैंड करेंगे. दुष्यंत ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह को कोई सुरक्षित सीट नहीं मिल रही जिससे वे चुनाव लड़ सके.
साथ ही दुष्यंत ने कहा कि भाजपा को अपने मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं पर भरोसा नहीं नायब सिंह जहां से भी लड़ें, वे चुनाव हारेंगे. बता दें कि नाय सिंह सैनी को लेकर फिलहाल हरियाणा में चर्चा चल रही है. चर्चा ये है कि सैनी करनाल से चुनाव नहीं लड़ेंगे. इतनी ही नहीं उनका नाम लाडवा के लिए भी चर्चा में आया. लेकिन एक दिन उन्होंने करनाल में कहा कि वे करनाल से ही चुनाव लडेंगे. लेकिन साथ-साथ कह दिया कि वे 90 की 90 सीटों से चुनाव लड़ेंगे. यानी सीएम किस सीट से असल में चुनाव लड़ेगे ये अभी तक तय नहीं हो पाया है.
वहीं साथ ही दुष्यंत ने उचाना से इस बार तीसरा चुनाव विधानसभा चुनाव लड़ूंगा कर कह ऐलान कर दिया है कि वे उचाना से ही मैदान में होंगे. साथ ही दुष्यंत ने कहा कि वे नामांकन के पहले दिन यानी 5 सितंबर को उचाना से पर्चा भर देंगे.