हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुरुवार को जींद में भाजपा-जजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह सरकार केवल इवेंट मैनेजमेंट करती है और धरातल पर कुछ नहीं किया है।

हुड्डा ने कहा कि प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा किसानों की बहू बेटियों पर की गई टिप्पणी शर्मनाक है। उन्होंने दलाल से किसानों से माफी मांगने की मांग की।

हुड्डा ने जींद जिले के एक सरकारी स्कूल के प्राचार्य द्वारा छात्राओं के यौन शोषण के मामले में कहा कि हाईकोर्ट के जज की निगरानी में पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

हुड्डा ने कहा कि वर्तमान गठबंधन सरकार नान परफॉर्मेंस सरकार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को विकास, प्रति व्यक्ति आय और निवेश के मामले में कांग्रेस सरकार ने 9 साल पहले जहां छोड़ा था, जींद और पूरा प्रदेश आज वहीं पर खड़ा है।

हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं। अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं। यही प्रदेश की गठबंधन सरकार की असलियत है।

हुड्डा ने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी, जबकि तेलंगाना में कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत शानदार रहेगा।

हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी जिताऊ और टिकाऊ प्रत्याशियों को ही टिकट देकर चुनावी दंगल में उतारेगी।

इस मौके पर उनके साथ विधायक सुभाष गांगोली, पूर्व विधायक परमेंद्र ढुल, बलराम कटवाल, वीरेंद्र घोघडियां, राजू लखीना आदि मौजूद रहे।