प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हरियाणा के रेवाड़ी जिले में माजरा में बनने वाले देश के 22वें ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) की आधारशिला रखी। उन्होंने करीब 10 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ भी किया।

इसके बाद गांव माजरा में प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत-विकसित हरियाणा रैली को संबोधित किया। रैली में रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, नूंह और गुरुग्राम जिले की 14 विधानसभा सीटों के लोग पहुंचे। रैली का पंडाल भीड़ से खचाखच भरा हुआ था।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए हरियाणा का विकसित होना भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा तभी विकसित होगा जब यहां आधुनिक सड़कें, रेलवे का आधुनिक नेटवर्क, बड़े और अच्छे अस्पताल होंगे। उन्होंने कहा कि थोड़ी देर पहले ही उन्हें ऐसे ही अनेक कामों से जुड़ी करीब 10 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाएं हरियाणा को सौंपने का अवसर मिला।

प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अलावा केंद्रीय मंत्री और इलाके के सांसद राव इंद्रजीत सिंह की भी तारीफ की।
रैली में महिलाओं की भी अच्छी खासी भागीदारी रही।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर भेंट करते हुए सीएम।