Gohana: पीएम मोदी की पहले कुरुक्षेत्र, अब सोनीपत गोहाना में रैली है. इस के लिए सुरक्षा के खास इंतेजाम किए गए है. रैली के लिए गोहाना में करीब 25 एकड़ में पंडाल लगाया गया है. वहीं भाजपा द्वारा रैली में करीब 22 हजार कुर्सियां लगाई गई है. वहीं पीएम की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए SPG ने पूरे पुख्ता इंतजाम किए गए है।

सोनीपत में प्रधानमंत्री की रैली से कई सीटों पर असर पड़ेगा. सोनीपत की सीटों के साथ-साथ गोहाना से लगते जींद व रोहतक की सीटों पर खासा असर पड़ने वाला है.

हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह दूसरी रैली है। इससे पहले वे 14 सितंबर को कुरुक्षेत्र में आ चुके हैं। इसके अलावा हिसार और पलवल में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होने जा रही है। वहीं आज गोहाना रैली में मोदी 3 जिलों रोहतक, सोनीपत व पानीपत की 22 विधानसभा सीटों से आने वाले वर्करों को संबोधित करेंगे। मोदी की लोकसभा चुनाव में 4 महीने पहले भी गोहाना में रैली हो चुकी है।