Congress: कांग्रेस ने टिकट आवंटन के बाद जानकारी दी है कि इस बार का जो आवंटन था वो हर समाज को ध्यान में रखकर था. हर समाज का प्रतिनिधित्व को ध्यान में रखते हुए टिकट बांटे गए थे.
आईए जानते है किस समाज को कितनी टिकट मिली
जाट-26,
ओबीसी-20
एससी-17
सिख-11
पंजाबी-11
ब्राह्मण-6,
मुस्लिम-5
वैश्य-2
राजपूत-1
बिश्नोई-1
रोड़-1
पिछली बार
27 जाट,
18 एससी,
ब्राह्मण व वैश्य 5-5,
राजपूत व पंजाबी 2-2,
मुस्लिम व गुर्जर 6-6 व
तीन यादवों को टिकट दिया था।