World Skydiving Day: नारनौल में विश्व स्काईडाइविंग दिवस के अवसर पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्काईडाइविंग की। इस महत्वपूर्ण दिन पर उन्होंने कहा कि यह अवसर भारत और दुनिया दोनों के लिए खास है।
#WATCH | Narnaul, Haryana: Union Tourism Minister Gajendra Singh Shekhawat does skydiving on World Skydiving Day. pic.twitter.com/5EQagZ8Kh0
— ANI (@ANI) July 13, 2024
मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि भारत के लिए यह दिन विशेष इसलिए है क्योंकि नारनौल में पहली निजी स्काईडाइविंग सुविधा की शुरुआत हुई है। विश्व के लिए यह दिन इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि आज से विश्व स्काईडाइविंग दिवस की शुरुआत हो रही है। उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, “यह बहुत ही शानदार अनुभव रहा।
#WATCH | Narnaul, Haryana: Union Tourism Minister Gajendra Singh Shekhwat says, “Today is very important for India and the world. It is important for India because the very first private skydiving facility has opened in Narnaul. It is important for the world because World… https://t.co/RE6sJ3bO7d pic.twitter.com/YCWZCtWyKD
— ANI (@ANI) July 13, 2024