Haryana : हरियाणा के चरखी दादरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के गांव मैहड़ा में आज यानी रविवार को बिजली आपूर्ति लाइन के तारों में शॉर्ट सर्किट होने से करीब 20 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग की घटना से प्रभावित किसानों ने बिजली निगम के कर्मचारियों पर बिना शेड्यूल के दिन के समय बिजली आपूर्ति किए जाने पर लापरवाही के और फायर ब्रिगेड देरी से आने के आरोप लगाए हैं।
किसानों ने प्रशासन से नुकसान की भरपाई करने की मांग की है। किसानों का कहना है कि रविवार को दोपहर के समय करीब पांच मिनट के लिए बिजली आपूर्ति की गई है। जिससे बिजली तारों में शार्ट-सर्किट होने से मैहड़ा में बिरहीं रोड़ के साथ लगते गेहूं के खेत में आग लग गई।
देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई और साथ लगते दूसरे खेतों की फसल को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग फैलने के कारण खेतों में खड़ी गेहूं की फसल, काटी गई फसल और गेहूं निकालने के बाद खेतों में पड़ा तूड़ा आदि आग की भेंट चढ़ गए।
इस दौरान किसानों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया और ट्रैक्टर से जुताई कर आग को आगे फैलने से रोका। बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह से काबू पाया।
लेकिन इससे पहले किसान वजीर, जितेंद्र, नंदराम, रामअवतार आदि किसानों की करीब 20 एकड़ फसल जलकर राख हो गई।