Ayushman Yojana : हरियाणावासियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के आह्वान पर 16 मार्च से आयुष्मान भारत योजना में पैनल से जुड़े निजी अस्पतालों ने आयुष्मान योजना के तहत फ्री इलाज देना बंद कर दिया था। लेकिन अब दोबारा राज्य के 96 निजी अस्पतालों में फिर से आयुष्मान योजना के तहत इलाज शुरू कर दिया जाएगा।
अस्पतालों की बकाया राशि जल्द दी जाएगी
जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को IMA पदाधिकारियों की आयुष्मान भारत योजना के CEO व अन्य पदाधिकारियों के साथ मीटिंग हुई। इसमें IMA की करीब सभी मांगों को मान लिया गया। इनमें आयुष्मान योजना के तहत पैनल से जुड़े निजी अस्पतालों की बकाया राशि को 15 अप्रैल तक जारी करने की बात कही है।
आगे से राशि देरी से जारी करने पर ब्याज देने का आश्वासन
इसके साथ ही भविष्य में अगर एक महीने से अधिक देरी राशि जारी करने में की जाती है तो ब्याज देने का आश्वासन भी दिया गया है। साथ ही आदर्श आचार संहिता हटने के बाद वर्ष 2021 के पैकेज की बढ़ी कीमतों को लागू करने का भी आश्वासन दिया गया है।
करीब 300 करोड़ रुपये की राशि बकाया
IMA राज्य प्रधान डा. अजय महाजन ने बताया कि प्रदेश के 96 निजी अस्पतालों की बकाया करीब 300 करोड़ रुपये की राशि जारी करने को लेकर सरकार को 15 मार्च तक का अल्टीमेटम दिया गया था।
बता दें कि आयुष्मान योजना के तहत कई गंभीर बीमारियों में सालाना पांच लाख रुपये तक का फ्री इलाज दिया जाता है।