Haryana News : हरियाणा से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। चंडीगढ़-हिसार राष्ट्रीय मार्ग बाईपास पर सड़क दुर्घटना में 2 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। इसके अलावा एक बच्ची सहित 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दुर्घटना स्थानीय लोगों के अनुसार कैथल की तरफ से कार ड्राइव करते हुए महिला नरवाना की तरफ जा रही थी।
इस दौरान रामगढ़ चौक बाईपास के पास अचानक कार का टायर फट गया। जिस वजह कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से उछलते हुए दूसरी लेन में जारी गाड़ी पर पलट गई।
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची व लोग घायलों की मदद कर रहे हैं। मौके पर थाना प्रभार इंस्पेक्टर राम निवास के साथ पुलिस ने स्थिति पर काबू पाते हुए आवागमन के लिए सड़क को खाली करवा दिया है। आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।