Haryana Budget Session : हरियाणा बजट सत्र के आखिरी दिन आज सदन में कई मुद्दों पर चर्चा जारी रहेगी। सदन की शुरुआत प्रश्नकाल के साथ होगी। इस दौरान कई और मुद्दों को लेकर विपक्ष हंगामा कर सकता है।

हालांकि CM मनोहर लाल बजट पर चर्चा के बाद अपना जवाब दे चुके हैं। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगी।

यहां जानें कल की कार्यवाही में क्या हुआ

CM मनोहर लाल ने घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश से निर्यात, मैनपावर, निवेश बढ़ाने आदि के लिए टास्क फोर्स का गठन होगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुभव रखने वाले दीपक बावला अध्यक्ष होंगे।

हरियाणा सरकार का लक्ष्य 2047 तक सालाना एक मिलियन यूएस डॉलर का निर्यात करना है। वहीं सीएम ने अपने बजट सत्र में अपने भाषण के दौरान हिसार के चार गांव को बड़ी राहत दी। सीएम ने झिड़ी, पीरांवाली, ढंढूर में 2719 परिवारों को जमीन का मालिकाना हक देने का ऐलान किया।