Haryana News : हरियाणा के जींद से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां के गांव ईगराह के निकट बीती रात दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दो मृतकों के शवों को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक गांव ईगराह निवासी 15 वर्षीय प्रिंस अपने दोस्त विकास के साथ बाइक पर सवार होकर बस अड्डे की तरफ आ रहे थे। वहीं गांव ईगराह का ही 24 वर्षीय जगबीर बाइक पर शहर से गांव की तरफ लौट रहा था।

गांव के गोदाम के निकट दोनों बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने तीनों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने प्रिंस तथा जगबीर का मृत घोषित कर दिया।

जबकि विकास की गंभीर हालात देख पीजीआई रेफर कर दिया। रास्ते में विकास की भी मौत गई। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई ओर हालातो का जायजा लिया। ग्रामीणों के अनुसार तीनों मृतक परिवार के इकलौते चिराग थे।

सदर थाना के जांच अधिकारी वजीर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। दो बाइकों की आमने-समाने की टक्कर हुई है। जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है।