हरियाणा के बहुचर्चित जाट कालेज अखाड़ा हत्याकांड के दोषी कोच को होगी फांसी।

रोहतक की एडिशनल सेशन जज डॉ गगनजीत कौर की अदालत ने कोच सुखविन्द्र को सुनाई फांसी की सजा।

सुखविंद्र को हथियार मुहैया करवाने वाले यूपी निवासी पूर्व फौजी मनोज कुमार को भी भुगतनी होगी जेल।

12 फरवरी 2021 को सुखविंद्र कोच ने अखाड़े में 6 लोगों की गोलियां मारकर कर डाली थी जघन्य हत्या।

सोनीपत के बारौदा गांव का रहने वाला का दोषी कुश्ती कोच सुखविंद्र।

सुखविंद्र ने रंजिश के चलते कुल 7 लोगों को मारी थी गोलियां, जिनमें से 6 लोगों की हुई थी मौत।

मृतकों में अखाड़े के मुख्य कोच मनोज मालिक के अलावा उनकी पत्नी साक्षी मालिक, 2 वर्षीय बेटा सरताज, मांडोठी निवासी कोच सतीश, मथुरा निवासी महिला पहलवान पूजा तोमर, मोखरा निवासी प्रदीप थे शामिल।