हरियाणा के अंबाला जिले में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर चल रही भेड़ों को रौंद दिया। हादसे में 25 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 से 10 भेड़ घायल हो गईं। हादसे में एक युवक भी घायल हो गया।

घटना मंगलवार देर शाम अंबाला जिले के गांव बिहटा-घसीटपुर रोड पर हुई। गांव बिहटा के लाल चंद अपने साथी मुकेश के साथ 100-150 भेड़ों को लेकर घसीटपुर से अपने गांव बिहटा जा रहे थे। तभी गांव बिहटा की तरफ से तेज रफ्तार एक बीट कार आई और सीधे उनकी भेड़ों के झुंड में घुस गई। भेड़ों को रौंदते हुए कार चालक फरार हो गया।

लाल चंद ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में 25 भेड़ों की मौत हो गई, जबकि 8 से 10 भेड़ घायल हो गईं। घायल युवक मुकेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और आरोपी कार चालक की तलाश में छापेमारी कर रही है।

पुलिस का कहना है कि कार ओवर स्पीड में थी। हादसे की वजह से भेड़ों के मालिक को काफी नुकसान हुआ है। पुलिस आरोपी कार चालक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।