हरियाणा के हिसार जिले के मंगाली मोहब्बतपुर गांव में घर की सफाई को लेकर ससुर और बहू के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े की शिकायत जब बहू ने अपने पति से की तो बेटे ने घर पहुंचकर पिता पर लोहे के पाइप से हमला कर दिया। इस हमले में पिता के एक दांत टूट गए और दो दांत हिल गए। इसके बाद बहू ने अपने मायके वालों को फोन कर दिया। मायके वाले आकर ससुर से मारपीट कर दी।

घायल पिता प्रेम ने बताया कि उसकी पत्नी की 13 साल पहले मौत हो चुकी है। उसका एक बेटा है और उसकी शादी भगाना गांव में हुई है। प्रेम ने बताया कि वह अपने बेटे के घर में रहता है। रविवार को उसने बहू से घर की सफाई करने को कहा तो बहू ने झगड़ा शुरू कर दिया। बहू ने फोन कर बेटे को बताया कि ससुर ने उससे झगड़ा किया है।

बेटा घर आया और लोहे के पाइप से पिता पर हमला कर दिया। प्रेम के अनुसार, बेटे ने उसके मुंह पर लोहे का पाइप दे मारा। इससे उसके एक दांत टूट गया और दो दांत हिल गए। साथ ही उसके होंठ पर भी चोट आई।

घायल प्रेम जब अपने कमरे में सो रहा था तो बहू के भाई और उसके साथी उसके कमरे में आए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। बहू के भाइयों ने प्रेम के मुंह और शरीर के अन्य हिस्सों पर लात घुस्से मारे।

पड़ोस में रहने वाले प्रेम के भाइयों ने आकर उसे छुड़वाया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। प्रेम की बाई आंख के पास गहरी चोट आई है। वही एक दांत टूट गया है और दो दांत हिल रहे हैं।