Section 144 Imposes in Kolkata: कोलकाता में 28 मई से 26 जुलाई तक धारा 144 लागू कर दी गई है। इन दो महीने के लिए कोलकाता की सड़कों पर बिना इजाजत किसी तरह की सभा, जुलूस, रोड शो या कोई अन्य सभा आयोजित नहीं की जा सकेगी।
पुलिस का कहना, उक्त जगहों पर हिंसात्मक घटनाएं होने की सूचना मिली है। बता दें, 28 मई को ही कोलकाता में पीएम मोदी का रोड शो होने वाला है। उसी दिन से धारा 144 प्रभावी है। कोलकाता में 1 जून को वोटिंग होगी।