हरियाणा के अंबाला में एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी की संदिग्ध हालातों में हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान रविंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो कि मूल रूप से फरीदाबाद का रहने वाला था। वह अंबाला में पिछले छह साल से रह रहा था।

जानकारी के अनुसार, रविंद्र शनिवार देर शाम को घर जाने की बात कहकर निकला था। रविवार सुबह पुलिस ने शंभू टोल प्लाजा के पास खेतों से रविंद्र का शव संदिग्ध हालातों में बरामद किया था। जिसके बाद पुलिस ने रविंदर के परिजनों को सूचित किया।

रविंद्र के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

परिजनों ने बताया कि रविंदर शादीशुदा था। परिवार में पत्नी और दो बेटे व एक बेटी हैं। रविंदर के तीनों बच्चे शादीशुदा हैं। परिवार ने पुलिस द्वारा रविंदर को किन्नर कहने पर भी आपत्ति जताई है।

परिवार का कहना है कि रविंदर को नाच गाने का शुरुआत से ही शौक था, लेकिन ऐसा नहीं है कि रविंदर ने अपना जेंडर चेंज करवा लिया हो। रविंद्र ने अपनी एक गाने बजाने की मंडली भी बनाई हुई थी। परिवार के सदस्यों का कहना है कि हो सकता है कि रवींद्र ने महिला के कपड़े पहन लिए हो।

रविंदर का मकान को लेकर चल रहा था विवाद

रविंद्र के दामाद रजनीश ने बताया कि रिटायरमेंट के बाद 2016-17 में उनके ससुर रविंदर ने अंबाला की रविदास बस्ती में मकान खरीदा था, जो की लाल डोरे में था। जब रविंदर घर गया था तो पीछे से मकान मालिक ने मकान पर ताला जड़ दिया था। यह विवाद अब कोर्ट में विचाराधीन है। उन्होंने कुछ लेन-देन को लेकर भी हत्या की आशंका जताई है।

रविंदर के सिर पर मिले थे चोट के निशान

पुलिस को जांच करने पर रविंदर के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। डेड बॉडी के पास मिली रविंदर की स्कूटी भी आगे से टूटी हुई मिली। पुलिस एक्सीडेंट और मर्डर दोनों एंगल से जांच कर रही है। सीन ऑफ क्राइम की टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।

स्कूटी की डिग्गी से शराब की बोतल मिली

पुलिस के मुताबिक, स्कूटी की डिग्गी से शराब की बंद बोतल मिली थी। शव खेतों के रास्ते में पड़ा था। साथ ही पुलिस को जमीन पर एक शॉल भी पड़ी मिली। पुलिस ने सभी साक्ष्य को अपने कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। सदर थाना प्रभारी धर्मवीर कौशिक ने बताया कि अभी ब्लाइंड मर्डर है, पुलिस जल्द ही इसकी गुत्थी सुलझाएगी।