Raid In Hotel: हरियाणा के फरीदाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां की संजय कालोनी, सेक्टर-23 में एक होटल पर स्थानीय पुलिस रेड मारी। इस दौरान यहां कई युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिली।
पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया और पुलिस थाने ले गए। उनसे पूछताछ करी जा रही है। संजय कालोनी पुलिस चौकी प्रभारी सुंदर के अनुसार इस होटल की शिकायतें आ रही थी कि यहां गलत काम होता है।
यहां अक्सर युवक-युवतियां होटल में आती-जाती रहती हैं। इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी। इसके बाद महिला पुलिस के साथ शुक्रवार शाम को होटल पर छापा मारा।
छापेमारी के दौरान पांच युवक व सात युवतियां मिली। सभी को हिरासत में ले लिया गया है। चौकी प्रभारी का कहना है कि इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।