Nafe Singh Rathi Murder Case : INLD के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। बता दें कि हत्याकांड में शामिल 2 शूटरों को गोवा से गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की जॉइंट टीम ने सौरव नंगलोई और आशीष उर्फ बाबा नांगलोई को काबू किया है।

बता दें कि नर्फ सिंह राठी की 25 फरवरी को बहादुरगढ़ में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। 28 फरवरी को लंदन में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

दोनों आरोपियों को कोर्ट में किया जाएगा पेश

दोनों शूटर आशीष और सौरव राजधानी दिल्ली के नांगलोई क्षेत्र के रहने वाले है तथा दोनों नन्दू गैंग से सम्बंध रखते है। गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नन्दू लन्दन में बैठ कर गैंग ऑपरेट कर रहा है। आज दोपहर बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पुलिस आरोपियों का रिमांड हासिल करने की कोशिश करेगी। पुलिस ने आरोपियों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम रखा था। जबकि दो अन्य शूटर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

पुलिस ने शूटरों पर रखा था एक-एक लाख रुपए का इनाम

2 दिन पहले ही हरियाणा पुलिस ने शूटरों की फोटो जारी की थी। पुलिस ने नारनौल के रहने वाले दीपक उर्फ नकुल सांगवान, आशीष उर्फ बाबा नांगलोई, अतुल नजफगढ़ और सौरव नांगलोई पर एक-एक लाख रुपए का इनाम भी रखा था।

25 फरवरी को उतारा था मौत के घाट

बता दें कि नर्फ सिंह राठी की 25 फरवरी को बहादुरगढ़ में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। 28 फरवरी को लंदन में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी ली थी।