Palwal Crime News: 29 जून की रात को कैंप थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर हुई घटना

  • पीड़ित: अमित कुमार, शेखपुरा निवासी, प्रॉपर्टी डीलर
  • घटना: रात 12 बजे के आसपास
  • स्थान: रसूलपुर चौक और कुसलीपुर ढाबा, राष्ट्रीय राजमार्ग-19

वारदात:

अमित कुमार फरीदाबाद से पलवल लौट रहे थे। रास्ते में रसूलपुर चौक पर उन्होंने पानी पीने के लिए गाड़ी रोकी। इसके बाद वे कुसलीपुर ढाबे पर खाना खाने गए।

उसी दौरान, एक अनजान व्यक्ति ने उनसे कुसलीपुर जाने के लिए लिफ्ट मांगी। अमित ने उस व्यक्ति को गाड़ी में बैठा लिया। आगरा चौक पर, उस व्यक्ति ने एक और व्यक्ति को जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया।

जब अमित ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उनकी गर्दन पर चाकू रख दिया और उन पर हमला कर दिया। डर के मारे अमित गाड़ी से कूद गए।

इसके बाद, बदमाश उनकी गाड़ी, ₹10,500 की नकदी और उनका मोबाइल फोन लूटकर भाग गए।

पुलिस कार्रवाई:

कैंप थाना पुलिस ने अमित की शिकायत पर लूट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।

कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार का कहना है कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।