रोहतक के राम गोपाल कालोनी में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सुमित (35 वर्ष) के रूप में हुई है। वह राम गोपाल कालोनी में ही रहता था।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, मृतक का शव घर की छत से लटका हुआ मिला। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि सुमित मानसिक रूप से परेशान था। वह किसी बात को लेकर काफी चिंतित रहता था। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि कहीं मृतक को किसी ने आत्महत्या के लिए उकसाया तो नहीं।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।