Nafe Singh Rathi Murder Case: इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफ़े राठी की हत्या का मामला।
फ़ोन पर स्व नफ़े सिंह राठी के परिवार को धमकी देने वाले कि हुई पहचान।
एसपी ने कहा जल्द कर लेंगे आरोपी को गिरफ्तार।
पुलिस को दो टीमें धमकी देने वाले पर ही कर रही हैं काम।
कांग्रेस नेता बिजेन्दर राठी को भी पुलिस ने दिया नोटिस।
पूछताछ के लिए पुलिस ने दिया नोटिस।
एसपी ने कहा- अब नामजद लोगों से होगी पूछताछ।
मामले को सुलझाने के काफी नजदीक पहुंच चुकी है पुलिस।
कहा- जल्द पूरे मामले को सुलझा लिया जाएगा।
वायरल सोसल मीडिया पोस्ट की भी वेरिफिकेशन में लगी है पुलिस।
सोसल मीडिया हैंडल से पुलिस ने मांगी है डिटेल्स।
एसपी ने कहा पीड़ित परिवार को दी गई है सुरक्षा।
एक डीएसपी, एक एस एच ओ और एक इंस्पेक्टर सुरक्षा को कर रहे सुपरवाइज।
एसपी अर्पित जैन ने कहा- मैं भी नफ़े सिंह के परिवार के साथ संपर्क में हूँ।