Haryana Car Fire: हरियाणा के पानीपत के NH-44 पर गुरुवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। शहर के बीच से गुजर रहे ऐलिवेटेड फ्लाईओवर पर सरकारी अस्पताल के सामने एक चलती मारुति सेलेरियो कार में अचानक आग लग गई।
इस दुर्घटना में ड्राइवर जिंदा जल गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आग पर काबू पाने में करीब 40 मिनट लग गया। शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कुछ ही सेकेंड में आग का गोला बनी कार
पुलिस प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गाड़ी गांव डाडोला निवासी व्यक्ति की है, जो कि अनिल कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड है। यह कार 24 अप्रैल 2019 को ली गई थी।
गाड़ी के सभी दस्तावेज पूरे हैं। राहगीरों का कहना है कि कार में आग इतनी तेजी से फैली थी (Haryana Car Fire) कि इसमें सवार युवक बाहर ही नहीं निकल पाया।
कार में आग लगने के बाद ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ गया और कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कुछ ही सेकेंड में ही कार आग का गोला बन गई थी।
पुलिस ने किसी तरह शव को कार से बाहर निकला और उसे एंबुलेंस से सिविल अस्पताल भिजवाया। (Haryana Car Fire) पुलिस मृतक की पहचान और उसके परिजनों की तलाश में जुटी हुई है।