MLA Rakesh Daulatabad Death : गुरुग्राम में लोकसभा चुनाव के बीच बादशाहपुर से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद का निधन हो गया। हार्ट अटैक के चलते उनका निधन हुआ है। हार्ट अटैक के बाद उन्हें पालम विहार स्थित मणिपाल हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
राकेश दौलताबाद 2019 विधानसभा चुनावों में बादशाहपुर सीट से निर्दलीय चुने गए थे। गुरुग्राम में राकेश दौलताबाद की छवि एक समाजसेवी की थी। 2019 में राकेश दौलताबाद इसी बल पर बीजेपी कैंडिडेट मनीष यादव को हराकर जीत हासिल की थी।