Haryana News : हरियाणा के करनाल के निगदू थाना क्षेत्र के गांव से एक विवाहिता अपनी डेढ़ साल की बच्ची के साथ संदिग्ध हालात में लापता हो गई। जानकारी के मुताबिक विवाहिता अपनी बच्ची को टीका लगवाने के बहाने घर से निकली थी।
जानें से पहले विवाहिता ने एक चिट्ठी भी छोड़ी है, जिसमें लिखा है कि वह अपनी मर्जी से घर छोड़कर जा रही है। पुलिस ने पति की शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही मामले में छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल मां-बेटी का कोई सुराग नहीं लगा है।
पुलिस को दी शिकायत में पति ने बताया कि उसकी शादी तीन साल पहले पानीपत की एक लड़की के साथ हुई थी। उसको एक बच्ची भी हुई। वह अपनी पत्नी व डेढ़ साल की बच्ची के साथ करीब 1 साल से गुरुग्राम में रह रहा था।
बता दें कि एक सप्ताह पहले ही उसकी पत्नी बच्ची को लेकर गांव में टीका लगवाने के लिए आई थी। इसके बाद उसकी पत्नी 1 रात ही गांव में उनके घर पर रुकी और सुबह वह घर से निकल गई। जाते हुए एक पर्ची भी छोड़ गई।
इस पर्ची में लिखा है कि मैं अपनी मर्जी से घर छोड़कर जा रही हूं। मुझ पर किसी का कोई दबाव नहीं है, मैं जहां भी रहूंगी ठीक ठाक रहूंगी। मुझे ढूंढने की कोशिश न करें और मेरा किसी से कोई गिला शिकवा नहीं है और न ही कोई शिकायत है।