Haryana News : हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में आज सुबह स्कूल बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे कोई लेकर सरकार और तमाम विपक्षी दलों ने गहरा दु:ख प्रकट किया है।

PM नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, प्रदेश के CM नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, भूपेंद्र हुड्‌डा, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, इनेलो नेता अभय चौटाला ने दुख प्रकट करते हुए परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा-हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपने बच्चों को खोया है।

इसके साथ ही मैं सभी घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिजनों की हरसंभव सहायता में जुटा है।