Mallikarjun Kharge News: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर PM मोदी पर जमकर निशाना साधा। खड़गे ने कहा- मोदी ने कहा मैं हर परिवार को 15-15 लाख रुपए दूंगा, लेकिन क्या वह मिला? दूसरा बोला मैं किसानों की आमदनी डबल करके दूंगा, क्या आपकी आमदनी डबल हुई? मोदी झूठा है। मोदी को अगर मैं झूठों का सरदार बोलूंगा तो क्या गलत है। खड़गे ने आगे कहा- हमारे लोगों को चुनो। हम बता देंगे कि देश कैसे चलता है।

लोग भाजपा से तंग: खड़गे

हरियाणा में अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि लोग भाजपा से तंग आ चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग हैं जो ‘मोदी मोदी’ चिल्लाते हैं। वह ‘झूठों के सरदार’ हैं, फिर भी आप ‘मोदी मोदी’ करते हैं। मैं किसी को गाली नहीं देना चाहता और मैं मोदी के खिलाफ नहीं हूं। लेकिन मैं मोदी की विचारधारा के जरूर विरुद्ध हूं और मैं इसके खिलाफ लड़ रहा हूं।’’

4 जून को जादू होगा, इसीलिए मोदी परेशान

उन्होंने कहा कि हम अपनी लड़ाई को लड़ते रहेंगे, संविधान को बचाने की लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि आरएसएस और बीजेपी संविधान और देश को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन 4 जून को जादू होगा, इसीलिए मोदी परेशान हैं। उन्हें पता है कि वह नहीं आ रहे। इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है।

इसके अलावा मल्लिकार्जुन खड़के ने कहा कि मोदी, राहुल गांधी के बारे में बोलते हैं, वह ना तो प्रधानमंत्री हैं ना ही सोनिया गांधी प्रधानमंत्री हैं। जब तक मोदी राहुल गांधी के बारे में बोल नहीं लेते उनका खाना हजम नहीं होता, उन्हें नींद नहीं आती है। उन्हें बताना चाहिए अपने 10 साल के कार्यकाल में क्या किया।