How To Make Kaju Katli : काजू की बर्फी को काजू कतली भी कहा जाता है। यह एक ऐसी मिठाई है जिसे आप आसानी से घर पर भी बना सकते हैं। काजू की बर्फी बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। इसको बनाने के लिए आपको सिर्फ काजू, दूध और चीनी की जरूरत होती है।
आप चाहे तो इसमें इलाइची पाउडर भी डाल सकते हैं। इसके ऊपर आप चांदी का वर्क लगाकर परोस सकते हैं। इस बार राम नवमी के अवसर पर प्रभु श्रीराम को काजू की बर्फी का भोग लगाकर खुश करें और उनसे जीवन में खुशहाली की प्रार्थना करें। आइए आपको इसकी आसान रेसिपी के बारे में बताते हैं।
Kaju Katli Ingredients: सामग्री
- 250 ग्राम काजू
- 1/2 कप मिल्क पाउडर
- 1/2 कप चीनी
- 1 टेबलस्पून केवड़ा जल
- 4 टेबलस्पून दूध
- 1/2 टेबलस्पून घी
- सजाने के लिए चांदी का वर्क
- 2 प्लास्टिक की शीट
काजू कतली बनाने की विधि
- काजू कतली बनाने के लिए फ्रेश काजू का इस्तेमाल करें. अगर काजू में नमी है तो इन्हें हल्की आंच में रोस्ट कर लें.
- इसके बाद काजू को बारीक पीस लें. पीसने के बाद छलनी से छान लें. छानने के बाद बचे हुए बड़े दानों को फिर से पीस लें.
- काजू के पाउडर को एक बड़े बर्तन में निकाल लें.
- चीनी को भी पीस लें.
- काजू के पाउडर में मिल्क पाउडर, पिसी चीनी, घी और केवड़ा जल मिला लें.
- इसे अच्छी तरह से मिला लें.
- अब इसमें एक बड़ा चम्मच दूध डालें और मिलाएं. ध्यान रखें एक साथ सारा दूध नहीं डालना है.
- फिर एक चम्मच और दूध डालें और अच्छी तरह मिला लें.
- आप पाएंगे कि 2 चम्मच दूध डालने में काजू कतली का मिश्रण तैयार हो गया है.
- इस पर थोड़ा-सा घी लगाकर चिकना कर लें.
- मिश्रण को दो हिस्सों में बांट लें.
- इसके बाद एक प्लास्टिक पर थोड़ा-सा घी लगाकर चिकना कर लें और उसके ऊपर मिश्रण रख लें. उस मिश्रण को
- दूसरी प्लास्टिक से कवर करें. इसके बाद उस मिश्रण को हल्के हाथों से बेलकर चिपटा कर लें.
- ऊपर वाली प्लास्टिक हटाकर बेली हुई काजू रोटी पर चांदी का वर्क लगा लें.
- इसके बाद मनचाहे आकार में काजू कतली काट लें.
- इसी तरीके से दूसरे हिस्से से भी काजू कतली बना लें.
- तैयार काजू कतली को मजे से खाएं और अपनों को खिलाएं.