Haryana Politics : हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज से मिलने अब उनके आवास स्थान पर विकास एवं कोआपरेटिव राज्य मंत्री महीपाल ढांडा पहुंचे। इस दौरान विज ने ढांडा का भव्य स्वागत किया और उनको शॉल भेंट कर आशीर्वाद दिया। मुलाकात के दौरान विज और महीपाल ढांडा के बीच राजनीति पर चर्चा हुई।

बता दें कि हाल ही में कुछ दिन पहले विज से मिलने उनके आवास स्थान पर नए CM नायब सैनी और परिवहन राज्यमंत्री असीम गोयल भी आए थे।

2 दिन पहले CM नायब ने की थी मुलाकात

पार्टी से नाराज चल रहे अनिल विज से 2 दिन पहले मिलने सीएम सैनी अंबाला पहुंचे थे। इस दौरान अनिल विज ने CM को शॉल पहनाई थी। इसके बाद CM ने विज के पैर छूए।

Haryana Politics

इस मुलाकात के दौरान CM और विज के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई। बातचीत के बाद अनिल विज ने पत्रकारों से बातचीत में हंसते हुए कहा कि मुलाकात हुई, कुछ बात हुई। वहीं, CM नायब सिंह सैनी ने कहा कि अनिल विज हमारे वरिष्ठ नेता हैं। जब मैं यहां पार्टी का जिला अध्यक्ष था तब भी आदरणीय विज साहब का आशीर्वाद मिलता रहा है।

फिर पार्टी का अध्यक्ष बना तब भी आशीर्वाद मिला। वहीं अंबाला शहर से भाजपा के विधायक असीम गोयल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनने के बाद बुधवार को पूर्व गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात करने अंबाला कैंट उनके आवास पर पहुंचे थे।

मीटिंग से नाराज होकर निकल गए थे विज

हाल ही में बीते दिनों हरियाणा में 12 मार्च को बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन टूट गया था। इसके बाद CM मनोहर लाल ने अपनी पूरी कैबिनेट समेत इस्तीफा दे दिया था।

इसके बाद नए CM चुनने के लिए विधायक दल की मीटिंग हुई। विज अचानक मीटिंग से नाराज होकर निकल गए थे। शाम को नायब सैनी ने नए CM पद की शपथ ली तो भी अनिल विज कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे।