Haryana Crime : हरियाणा के सोनीपत से आज सुबह एक बड़ी वारदात की खबर सामने आई हैं। यहां आज सुबह एक शराब कारोबारी को गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबिक यह घटना मुरथल के गुलशन ढाबे पर हुई है। यहां बदमाशों ने कारोबारी पर करीब 30 राउंड फायरिंग की जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान गोहाना क्षेत्र के सरगथल गांव के रहने वाले सुंदर मलिक उर्फ सुंदरा (36) के रूप की है। फिलहाल वह सोनीपत के ITI चौक के पास रह रहे थे। घटना सुबह करीब साढ़े 8 बजे की है।
वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने ढाबे में तोड़फोड़ भी की। ढाबा मालिक ने पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बदमाशों ने शराब कारोबारी की काले रंग की स्कॉर्पियो कार पर भी फायरिंग की।
पहले भी ठेके पर हो चुकी फायरिंग
सुंदर मलिक पहले से ही बदमाशों के निशाने पर था। 21 सितंबर 2023 को नेशनल हाईवे 44 से लगते शाहपुर तुर्क गांव और ओमेक्स सिटी के बीच में स्थित सुंदर के शराब ठेके पर 4 बदमाशों ने फायरिंग की थी।
उस दौरान ठेके पर शराब लेने के लिए लोग खड़े थे। किसी को गोली नहीं लगी थी। करीब 7 से 8 राउंड के बीच फायरिंग की गई थी। गुलशन ढाबा मुरथल में दिल्ली से करनाल की तरफ जाते हुए पड़ता है।